logo

बजट देश के विकास को गति करेगा प्रदान - संजय जयसवाल

jaiswal1.jpg

द फॉलोअप डेस्क

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतीरमण ने बुधवार को संसद में देश का बजट पेश कर दिया है। बजट को लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के संजय कुमार जयसवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने लोक लुभावन बजट जनकल्याण वाला बजट पेश किया है। उन्होंने कहा कि बजट में आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े वर्गों को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा कि बजट मोदी सरकार के बेहतर भारत के निर्माण के लिए साफ इरादे को दर्शाता है। उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने पहले बजट में समृद्ध और समावेशी भारत की झालक पेश की है। जबकि, इस बजट में 7 लाख रुपये तक की आय वाले लोगों को कर मुक्त कर बड़ी रहात दी गई है। इसके साथ ही बजट में परंपरा के साथ साथ अधुनिकता को केंद्र में रखा गया है। जयसवाल ने कहा इस बजट से देश के विकास में गति मिलेगी और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। गरीब, किसान, मजदूर, महिला और युवाओं का सशक्तिकरण करने के साथ आत्मनिर्भर बनाएगा। वहीं, उन्होंने कहा कि बजट में कृषि स्वास्थ्य उद्योग आधारभूत संरचना सभी के लिए प्रर्याप्त प्रावधान किए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बजट में बुजर्गों और महिलाओं को बचत के लिए पोत्साहित किया गया है।

यह भी पढ़ें: चुनावी उद्देश्य से बनाए गए इस बजट को नकारती है जनता- बन्ना गुप्ता

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT